News portals- सबकी खबर (जोगिंदरनगर)
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में शराब का ठेका खोलने को लेकर महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। विरोध-प्रदर्शन करती महिलाओ के अनुसार शहर से करीब एक किलोमीटर दूर शराब का ठेका खोल दिया गया है | महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका खुलने से यहां नशेड़ियों की भीड़ जमा रहेगी। गुस्साई महिलाएं मंडी-पठानकोट हाईवे पर धरने पर बैठ गईं। महिलाओं के चक्का जाम से हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को बीच सड़क से हटाया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं में हल्की धक्कामुक्की भी हो गई।
धरने पर बैठी करीब 30 से 40 महिलाओ ने मंडी-पठानकोट हाईवे पर इकट्ठा होकर अपना विरोध जताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि रिहाइशी इलाके में शराब का ठेका बंद नहीं किया गया तो वे हाईवे फिर से बंद करने से भी पीछे नही हटेगी | विरोध करती महिलाओ का कहना है कि अँधेरा होते ही महिलाओं और बच्चो का घर से बाहर निकलना मुशकिल हो जाता है। इससे महिलाओं को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। शहर के पास में ही ठेका होने से उन्हें भय है कि बच्चो पर इसका गलत असर पड़ेगा |
इसलिए वह शराब ठेका खोलने का विरोध कर रही है | महिलाओं ने शराब ठेके को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। वहीं, इस मामले में एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना कि वह राज्य आयकर विभाग से इस मामले की विस्तृत जानकारी हासिल कर आगामी कार्रवाई को अमल में लाएंगे। उन्होंने विरोध कर रही महिलाओ से बातचीत कर उनको को आश्वासन दिलाया कि उनकी मांगों का हल किया जाएगा।
Recent Comments