News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं में मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ती नजर आ रहीं है | महिला मतदाता मतदान करने में पुरुष वोटरों से फिर आगे रहीं। महिलाओं ने पुरुषों से 4.04 फीसदी अधिक वोट डाले। महिला वोटरों का मतदान 76.8 और पुरुषों का 72.4 प्रतिशत रहा। प्रदेश में 68.4 प्रतिशत थर्ड जेंडर ने वोट डाले। यानी 38 में से 25 ने मतदान किया। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पुरुषों के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट डाले थे। राज्य चुनाव विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार चुनाव में 27,88,925 पुरुष वोटरों में से 20,19,181 ने वोट डाला, जबकि 27,36,306 महिला मतदाताओं में से 21,01,483 ने वोट डाला। इस तरह इस बार 82,302 ज्यादा महिलाओं के मत पडे़।
Recent Comments