News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कोरोना वायरस के बीच उपमण्डल के गिरीपार क्षेत्र के ग्राम खोड़ोंवाला में एक जर्सी गाय ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिसमें से एक बछड़ा जीवित है परंतु दूसरे बछडा 6 टांगों वाले बच्चे की जन्म लेते ही मौत हो गई।
घटना बीते सोमवार शाम की है जहां गोरखुवाला पंचायत निवासी शशि कुमार पुत्र ताराचंद की गाय को दोपहर से ही प्रसव पीडा शुरू हुई परंतु सामान्य अवधि में वह स्वयं बच्चे को जन्म ना दे सकी। गाय को तडपता देख पशु पालक द्वारा पशु चिकित्सकों से संपर्क किया गया।
कोरोना का डर और कर्फ्यू के बावजूद गोमाता के दुख का निवारण करने पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी सतौन डॉ. अमित महाजन और पशु चिकित्सा अधिकारी भगानी डॉ. पंकज भारद्वाज अपनी टीम फार्मासिस्ट हृदया राम व अजय ठाकुर सहित मौके पर जा पहुंचे। उसके बाद सर्वप्रथम गाय व पशु पालकों सहित आस-पास के क्षेत्र को सैनीटाईज़ करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का सतर्कता से ध्यान रखते हुए गाय का सफल प्रसव कराया गया।
इस दौरान गाय ने 2 बच्चों को जन्म दिया जिसमें करीब 20 किलो का बछडा अपनी मां सहित बिल्कुल स्वस्थ है जब्कि दूसरा करीब 25 किलो के 6 टांगों वाले अदभुत बछडी की जन्म लेते ही मौत हो गई।
उधर इस बारे पशु चिकित्सा अधिकारी सतौन डॉ. अमित महाजन ने बताया कि सूचना मिलते ही चिकित्सक होने का फर्ज़ निभाने पूरे सुरक्षा इंतज़ामों के साथ वे मौके पर गये और सफल डिलीवरी कराई हई। गाय व बच्चा बिल्कुल स्वस्थ हैं जब्कि पूर्णतः विक्सित ना होने और जन्मजात विसंगति के कारण अनोखे 6 टांगों वाले बछडे की जन्म लेते ही मृत्यु हो गई।
Recent Comments