News portels-सवकी खबर (शिमला )
कोेरोना के बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने का कार्य जारी है। रविवार को वाराणसी से 54 लोग हिमाचल पहुंचे हैं। इन लोगों में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है। जानकारी के तहत ये लोग परवाणू तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचे हैं, जहां से इन्हें एचआरटीसी की तीन बसों के माध्यम से रिकांगपिओ, लाहुल और काजा पहुंचाया गया है।
ये तीनों बसें शनिवार को रवाना हुई थीं और रविवार सुबह 8ः30 बजे छात्रों व अन्य लोगों को लेकर लौटी हैं। परवाणू में सभी लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद बसों में सोशल डिस्टेंस के साथ बिठाकर उनके घर पहुंचाया गया है। ये सभी छात्र व अन्य अपने घरों में क्वांरटाइन पर रहेंगे। सरकार द्वारा बौधगया में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी हिमाचल पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इन छात्र-छात्राओं को भी हिमाचल के विभिन्न जिलों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा एचआरटीसी की बसों का प्रबंध किया है।
इन छात्र-छात्राओं के लिए भी तीन बसें परवाणू भेजी गई हैं। बौधगया से हिमाचल आने वाले छात्रों का पहले बार्डर पर स्वास्थ्य जांचा जाएगा। इसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।
Recent Comments