News portals – सबकी खबर (नाहन )
जिला प्रशासन सिरमौर के सौजन्य से महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने की।
इस अवसर पर समाज सेविका कल्पना संघाईक ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्तन कैंसर की समय पर जांच हो तो इसका ईलाज सम्भव है। उन्होंने स्तन कैंसर के प्राथमिक लक्षण तथा महिलाओं द्वारा स्वंय निरीक्षण विधि की जानकारी देते हुए कहा कि स्तन में किसी भी प्रकार की गिल्टी या गांठ का अनुभव, स्तन की त्वचा में अकड़पन, निप्पल का अंदर धसना, निप्पल में दर्द होना, बांह के नीचे गांठ का अनुभव होना, स्तन कैंसर के लक्षण हो सकते है। उन्होने कहा कि महिलाओं में ऐसे लक्षण होने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार करवाना चाहिए।
इस कार्यशाला में खण्ड चिकित्सा अधिकारी धगेडा डॉ0 मनीषा अग्रवाल, महिला मण्डल, आशावर्कर, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा कामकाजी महिलाओं ने भाग लिया।
इससे पूर्व आरटीआई विशेषज्ञ डॉ0 गोपाल कृष्ण संघाईक ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आयोजित कार्यशाला में बताया कि इस अधिनियम का उद्देश्य याचिकाकर्ता को सूचना मुहैया करवाना व कार्य प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने जन सूचना अधिकारियों को बताया कि मांगी गई सूचना को उसके वास्तविक रूप में बिना किसी फेर बदल के मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्हांने मौजुदा सभी अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ0 गोपाल कृष्ण संघाईक रूसा के राज्य परियोजना अधिकारी के तौर पर शिमला में कार्यरत है व लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) में सूचना का अधिकार अधिनियम के मास्टर टेªनर है। वह पिछले लगभग 11 सालों में विभिन्न महाविद्यालयों के शैक्षणिक स्टाफ, हिप्पा, स्टेट कांउसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग व अन्य विभागों में सूचना का अधिकार अधिनियम पर हजारों जन सूचना अधिकारियों को प्रशिक्षण दे चुके है।
Recent Comments