News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन पीसी भंडारी जनरल मैनेजर हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड उपस्थित रहे| तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीना ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर निजी फार्मा लिमिटेड पोंटा साहिब ने की| विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के दौरान निजी फार्मा लिमिटेड के सौजन्य से विद्यालय की सभी छात्राओं का एचआईवि टेस्ट किया गया तथा पोस्टर मेकिंग स्लोगन राइटिंग एवं स्केच प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया|जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी व्यास के विद्यार्थियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को निजी फार्मा लिमिटेड की ओर से पारितोषिक प्रदान किए गए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीना ने सब लोगों को एड्स तथा एचआईवी पॉजिटिव विषय पर संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों तथा उपस्थित जनसमूह के साथ साझा किया | साथ ही विद्यालय की छात्रा एवं एक छात्र जो हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर योगा एवं हैंडबॉल खेलने जा रहे हैं उन्हें ट्रैकसूट प्रदान करने की घोषणा की| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसी भंडारी ,जनरल मैनेजर हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुसार अपना भविष्य तय करने के लिए आव्हान किया एवं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया| पीसी भंडारी ने कार्यक्रम को सराहा तथा अपनी निजी निधि से विद्यालय के लिए ₹10000 राशि सहयोग के तौर पर तथा 1100 का पारितोषिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी व्यास के लिए देने की घोषणा की| विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि ,सम्मानित कार्यक्रम अध्यक्षा एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व का हार्दिक स्वागत तथा अभिनंदन किया| विद्यालय के विकास में विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रदत सहयोग के प्रति भी आभार व्यक्त किया,जिसमें मुख्यता रोटरी क्लब पोंटा साहिब, रोटरी सखी पौंटा साहिब,हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड पौंटा साहिब, निजी फार्मा पांवटा साहिब एवं अन्य संस्थाएं एवं स्थानीय दाल वीरों का आभार व्यक्त किया जो लगातार विद्यालय के चौमुखी विकास में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं| इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुतियां दी, जिसमे एकल गान, भाषण स्केच, एकल नृत्य, पोस्टर मेकिंग,स्लोगन राइटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं शामिल थी|
विश्व एड्स दिवस पर अंडर-14 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करने वाले योगा टीम की छात्राओं एवं जूडो 45 किलोग्राम वर्ग में भाग लेने वाले हर्ष जिन्होंने अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं 2 विद्यार्थी योगा एवं हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए छात्रों को मुख्य अतिथि ने समानित लिया| साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया |विद्यालय प्रशासन की ओर से माननीय मुख्य अतिथि एवं सम्मानित कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा साईं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्टाफ सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं निजी फार्मा लिमिटेड पौंटा साहिब के सहयोगी टीम सदस्यों को भी इस अवसर पर चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, वही प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी समिति चिन्ह प्रदान कर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया!
Recent Comments