News portals-सबकी खबर (मुंबई)
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मुंबई में प्रोजेक्ट प्लेटिना लॉन्च किया। यह प्लाज्मा थैरेपी के जरिए कोरोना से गंभीर से रूप से संक्रमितों के इलाज के लिए शुरू किया गया दुनिया का सबसे बड़ा ट्रायल प्रोजेक्ट है। इसके साथ ही इस प्लाज्मा थैरेपी ट्रायल के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 करोड़ रुपए की फंडिंग की जाएगी। सोमवार को एक साथ 500 मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी की दो डोज दी गईं। रिजल्ट उम्मीद जगाने वाले मिलते हैं तो इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 75 करोड़ का बजट रखा है। कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों के प्लाज्मा में एंटी बॉडीज होती हैं, जो कोविड-19 से पीडि़त अन्य लोगों की इस बीमारी से लड़ने में मदद करती हैं। इस वजह से प्लाज्मा थैरेपी को कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में बेहद प्रभावकारी माना जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार की मुताबिक, यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्रायल-कम-ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट है, जिससे महाराष्ट्र में कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार लगभग 500 लोगों का इलाज किया जाएगा। महाराष्ट्र में प्लाज्मा थैरेपी के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। इन मरीजों का इलाज 17 मेडिकल कालेज में होगा। यह न केवल दुनिया को प्लाज्मा थैरेपी उपचार के लिए एक बड़ा मजबूत डाटा देगा, बल्कि राज्य भर में इस थैरेपी के लिए बुनियादी ढांचा बनाने में भी मदद करेगा।
दिल्ली में बनेगा प्लाज्मा बैंक
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार दिल्ली में प्लाज्मा बैंक का निर्माण करेगी। देश का ये पहला प्लाज्मा बैंक होगा। इंस्टीच्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलियरी साइंसेज में इसे बनाया जाएगा। डाक्टर के कहने पर प्लाज्मा मिलेगा, दो दिन में ये बैंक शुरू हो जाएगा। एलएनजेपी में पिछले कुछ दिनों में 35 मरीजों को प्लाज्मा दिया गया, जिनमें 34 की जान बच गई। केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने वालों के आईएलबीएस आने-जाने का इंतजाम दिल्ली सरकार करेगी। एक नंबर जारी करेंगे, उन नंबर पर कॉल करके प्लाज्मा डोनेट करने के बारे में जानकारी देनी होगी।
Recent Comments