जिला के 1 लाख 91 हजार 138 बच्चों को पिलाई जाएगी एल्बेन्डाजोल की खुराक
News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर के हर बच्चे को कृमि मुक्त करने के लिए 2 नवम्बर से 10 नवम्बर तक कृमि उन्मूलन सप्ताह आयोजि किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 01 से 19 वर्ष तक के 1 लाख 91 हजार 138 बच्चों को एल्बेन्डाजोल की खुराक और 01 से 05 वर्ष के 43 हजार 899 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के.के. पराशर ने बताया कि बच्चों की आतों मे किडे होने से कुछ भी खाया-पीया शरीर को नही लगता और बच्चे अनिमिया के शिकार हो जाते है जिसे रोकने के लिए जिला के 612 आशा कार्यकर्ता और 130 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को विटामिन-ए और एल्बेन्डाजोल की खुराक दी जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के पंयायत प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रो में आशा कार्यकर्ताओं को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए की कोई भी बच्चा इस खुराक से ना छुटे।
इस बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. निर्दोष भारद्वाज व जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद उपस्थित रहे।
Recent Comments