News portals-सबकी खबर (नाहन )
कोरोना महामारी का प्रोकोप प्रदेश में प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है |वही सिरमौर जिला में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से सिरमौर जिला में कोरोना की रफ्तार तेज हुई है। गुरुवार को सिरमौर जिला में 24 घंटे के भीतर कोरोना पॉजिटिव के 47 मामले सामने आने से एक बार फिर से जिला सिरमौर के लोगों की चिंताएं बढ़ गई है ।
जिला सिरमौर में गुरुवार को बुधवार के 36 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट का खुलासा हुआ तो इसमें से सात मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं । इनमें पच्छाद के बासनी गांव से 23 वर्षीय महिलाए सरान्हा से 48 वर्षीय महिला एराजगढ़ के वार्ड नंबर तीन से 49 वर्षीय व्यक्ति एराजगढ़ के खंड विकास अधिकारी कार्यालय से 33 वर्षीय व्यक्ति जबकि डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नहान से 23 वर्षीय युवती कोरोना से संक्रमित हुई है । इसके अलावा नाहन शहर के नया बाजार से 54 वर्षीय पुरुष, शिलाई के डिमाइना गांव से 48 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्त्रमित हुआ है ।
बता दे कि बुधवार को सिरमौर जिला में इससे पूर्व एक साथ 645 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी इनमें से 40 मामले कोरोना पॉजिटिव के आए थे जो एक साथ जिला में बड़ा आंकड़ा था । इसके अलावा सिरमौर जिला में बुधवार को 19 लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना को मात दी है ।
सिरमौर जिला में यदि गुरुवार शाम तक की बात की जाए तो जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय मामले बढ़कर 187 हो गए हैं । जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार के सैंपल की रिपोर्ट फिलहाल मीडिया को जारी नहीं की गई थी परंतु बुधवार के जो 36 सैंपल मेडिकल कालेज नाहन की को भी लैब में जांच को रखे गए थे उनके परिणाम गुरुवार शाम को जारी किए गए हैं । जिनमें से सात नए मामले सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं|
Recent Comments