News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोविड वैक्सीन लगवाने पर सरकार के जोर देने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि 27 दिन में कुल पॉजिटिव आए मामलों में आधे से ज्यादा वह थे जिन्होंने एक भी डोज नहीं लगवाई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 27 दिन के दौरान 5 जुलाई से एक अगस्त के बीच कुल 3519 मामले सामने आए जिनमें से 2200 ऐसे लोग थे, जिन्होंने एक भी डोज नहीं ली थी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड पॉजिटिव मामलों पर किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि जिन लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ है वे कम संख्या में और जिन लोगों ने अपना टीकाकरण नहीं करवाया है वे ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों में 849 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और 378 लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराकें ली थीं। उन्होंने कहा कि 92 लोग ऐसे पॉजिटिव पाए गए हैं जिनके बारे में वैक्सीनेशन संबंधी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जिलों में क्या रहा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
जिला कुल टीका नहीं पहली डोज दूसरी डोज
बिलासपुर 219 86 71 46
चंबा 817 560 188 59
हमीरपुर 163 70 50 35
कांगड़ा 471 329 101 36
किन्नौर 50 16 23 8
कुल्लू 204 137 49 18
लाहौल स्पीति 37 27 2 3
मंडी 759 470 197 92
शिमला 459 348 61 46
सिरमौर 30 18 10 00
सोलन 188 95 62 15
ऊना 122 44 35 20
Recent Comments