न्यूज पोर्टल्स- सबकी खबर
जिला सिरमौर गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत कमरऊ के निवासी राजेंद्र सिंह तोमर राज्य सचिवालय में एडिशनल सेक्रेटरी लॉ पदोन्नत हुए हैं। जिसके बाद गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है।
हिमाचल प्रदेश सचिवालय में ज्वाइंट सेक्टर से एडिशनल सेक्रेट्री लॉ पदोन्नत होने पर परिजन रिश्तेदार व राजेंद्र तोमर के अजीज मित्रों
में खुशी की लहर है। जिला सिरमौर से एडिशन सचिव पद तक पहुंचने वाले राजेंद्र कुमार प्रथम शख्सियत है।
राजेन्द्र तोमर के छोटे भाइयों कमरऊ निवासी शिक्षक प्रताप तोमर व अधिवक्ता शुभाष तोमर ने बताया कि उनके बड़े भाई राजेंद्र सिंह तोमर ने कॅरियर में बुलंदियों को छू रहे हैं । इस सफलता से जिला सिरमौर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पदोन्नत मिलने के बाद राजेंद्र तोमर के नाहन पावटा व गृह पंचायत कमरऊ में बधाई देने वालों का तांता लगा है।
बता दे कि राजेंद्र सिंह तोमर पूर्व कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जोगीराम तोमर व गुड्डे देवी के जेष्ठ पुत्र है। उनका जन्म कमरऊ के शालना गांव में हुआ। शुरुआती शिक्षा राजकीय उच्च पाठशाला कमरऊ से हुई। इसके बाद कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 1999 में एलएलबी की हैं। जिसके बाद नाहन व पांवटा की अदालत में वकालत का अभ्यास शुरू किया। राजेंद्र कुमार हिमाचल सचिवालय में लॉ ज्वाइन करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 2007 में सीनियर लॉ ऑफिसर, 2013 में अंडर सेक्रेटी, वर्ष 2015 डिप्टी सेक्रेट्री व अब वर्ष 2019 में राज्य सचिवालय में एडिशनल सेक्रेटरी लॉ के रूप में पदोन्नति पाई है। ऐसी उपलब्धि प्राप्त करने वाले पिछड़े जिला सिरमौर के एकमात्र शख्सियत बन गए हैं।
Recent Comments