News portals-सबकी खबर (शिमला )
चुनाव आयोग ने पुनर्गठित और नई पंचायतों में वोटरों की फिजिकल वेरिफिकेशन के निर्देश दिए हैं। आयोग ने इस बाबत सभी जिला उपायुक्तों को लिखित फरमान जारी किए हैं। निर्देशों में आयोग ने कहा कि प्रदेश में करीब नौ सौ पुनर्गठित और नई पंचायतों में घर-घर जाकर वोटरों की पहचान की जाए। अपने क्षेत्रों की पुनर्गठित और नई पंचायतों में वोटरों की पहचान का काम जल्द से जल्द किया जाए। ताकि मतदाता सूची को तैयार कर सकें।
ऐसी पंचायतों में वर्तमान में किस पंचायत में कितने वोटर हैं और कितने वोटर सूचियों से बाहर हुए हैं, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। आयोग ने जिलों से यह भी कहा है कि पंचायतों की वोटर लिस्टों को अंतिम रूप देने का काम भी कम से कम समय में पूरा किया जाए ताकि चुनाव से पहले वोटर लिस्टों तो फाइनल करने का काम किया जा सके।
आयोग के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने कहा कि आयोग ने पुनर्गठित और नई पंचायतों की फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने को कहा है। चुनाव से पहले इन पंचायतों की वोटर लिस्टों को अंतिम रूप भी दिया जाना है।
Recent Comments