News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों की रानी शिमला में ही शुक्रवार को गर्मी से लोगों के पसीने छूट गए। प्रदेश के निचले इलाकों में भी गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार से फिर मौसम खराब होने के आसार जताए हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। 31 मई और 1 जून को हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर नौ जिलों में गर्ज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
30 मई से 3 जून तक मध्य और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इधर, प्रदेश के प्रमुख पांच शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। ऊना, सुंदरनगर, कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से पार पहुंच गया है। ऊना में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान कल्पा 8.6, शिमला 17.3, सुंदरनगर 16,3, भूंतर 14.3, धर्मशाला 17.0, ऊना 23.0, नाहन 21.0, केलांग 6.9, पालमपुर 18.5, सोलन 16.3, मनाली 11.6, कांगड़ा 20.1, मंडी 16.0, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 21.7, चंबा 15.6, डलहौजी 18.0 और कुफरी 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 27.0, सुंदरनगर 35.4, भूंतर 34.8, कल्पा 22.1, धर्मशाला 30.0, ऊना 39.0, नाहन 34.0, सोलन 33.0, कांगड़ा 37.0, बिलासपुर 37.3, हमीरपुर 36.0, चंबा 34.4, डलहौजी 22.5 और केलांग 21.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
Recent Comments