News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। एक सितंबर से मानसून के दोबारा सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। एक और दो सितंबर को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। चार सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.0, भुंतर में 32.7, कांगड़ा में 31.6, बिलासपुर में 31.5, सुंदरनगर में 31.3, हमीरपुर में 31.2, चंबा में 30.2, नाहन में 28.2, सोलन में 28.0, धर्मशाला में 26.2, कल्पा में 24.2, केलांग में 23.2, शिमला में 21.7 और डलहौजी में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
उधर, शुक्रवार रात से शनिवार सुबह आठ बजे तक नाहन में 51, देहरागोपीपुर में 45, रेणुका में 34, कसौली में 32, धर्मपुर में 18, जटौन बैराज में 15, झंडूता-सरकाघाट में 11, रोहड़ू-बजौरा में 8, धर्मशाला में 7, ठियोग में 4 और सोलन में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। बीते दिनों हुई भारी बारिश से सूबे में 4400 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
जल शक्ति विभाग को अभी तक करीब 200 करोड़ का नुकसान हो चुका है। बारिश से कई पेयजल योजनाओं को बार-बार क्षति पहुंच रही है। मंडी जिले की पेयजल योजनाओं को 40 करोड़, कांगड़ा जिले में 31 करोड़ का नुकसान हुआ है। जल शक्ति विभाग के बाढ़ नियंत्रण प्रोजेक्टों को 12 करोड़ की क्षति हुई है।
Recent Comments