News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में मार्च के महीने में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 14 और 17 मार्च को अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फ बारी के आसार भी हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है। 17 मार्च तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने जिला किन्नौर में 15 मार्च तक बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी गई है।उधर , उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस. रवीश ने बताया कि लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है। उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि चेतावनी के बाद भी कई लोग पहाड़ी क्षेत्रों में चले जाते हैं जिससे वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार इस समय अवधि में जिले में भारी बारिश और बर्फ बारी हो सकती है। इसको मद्देनजर रखते हुए सभी नागरिक एवं पर्यटक अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग न करें। साथ ही अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें।
Recent Comments