Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 21, 2025

मैदानी और कम ऊंचाई वाले जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

News portals-सबकी खबर (शिमला)

प्रदेश के मैदानी और कम ऊंचाई वाले जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार मैदानी और कम ऊंचाई वाले जिलों में 23 दिसंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट है। वहीं, सुबह और शाम को घनी धुंध छाई रहने का भी अलर्ट जारी किया गया है। धुंध से विजिबिलिटी कम रहने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। इन क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में कमी आने से मौसम में ठंडक काफी बढ़ गई है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, शिमला व आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं। शिमला में न्यूनतम तापमान 5.3, सुंदरनगर 0.6, भुंतर 0.4, कल्पा माइनस 1.0, धर्मशाला 7.0, ऊना 4.2, नाहन 8.3, केलांग माइनस 5.9, पालमपुर 4.0, सोलन 1.9, मनाली 0.2, कांगड़ा 5.2, मंडी 1.1, बिलासपुर 5.5, हमीरपुर 2.8, चंबा 3.7, डलहौजी 6.4, जुब्बड़हट्टी 7.4, कुफरी 5.0, कुकुमसेरी माइनस 6.6, नारकंडा 3.1, कोटखाई 2.0, रिकांगपिओ 1.3, सियोबाग 0.0, धौलाकुआं 6.0, बरठीं 1.9, पांवटा साहिब 8.0 और सराहन में माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। उधर, सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 25.6, बिलासपुर-हमीरपुर में 22.5, धर्मशाला-कांगड़ा-चंबा-सोलन में 22.0, नाहन में 21.1, मंडी में 20.3, शिमला में 15.8, मनाली में 14.6, कल्पा में 13.2 और केलांग में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Read Previous

सुरक्षा जवान और सुपरवाईजर के 150 पदों हेतु भर्ती शिविरों का आयोजन

Read Next

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

Most Popular

error: Content is protected !!