News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। प्रदेश में बुधवार से मौसम खराब होने का पूर्वानुमान जताया गया है। 28 से 30 मई तक प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। प्रदेश में एक जून तक बादल बरसने की संभावना है। पिछले दो तीन दिनों से गर्मी ने प्रदेश भर में लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। मैदानी जिलों में गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है।
लोगों का दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। राजधानी शिमला में दोपहर बाद हल्के बादल छाने से गर्मी से हल्की राहत मिली। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 43.2, बिलासपुर में 39.5, हमीरपुर में 39.2, सुंदरनगर में 39.3, कांगड़ा में 38.9, नाहन में 36.6, भुंतर में 36.0, चंबा में 37.0, सोलन में 35.4, धर्मशाला में 32.2, शिमला में 28.4, डलहौजी में 23.8, कल्पा में 23.4, केलांग में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Recent Comments