News portals -सबकी खबर (मनाली )
योग गुरु अक्षरनाथ ने अपने देश-विदेश के शिष्यों के साथ 14100 फुट ऊंची चंद्रताल झील के समीप योग कर दुनिया को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। इस शिविर में अमेरिका, फिलीपींस, रोमन, मेरिसस सहित देश भर से 54 शिष्यों ने भाग लिया। अक्षर योग के संस्थापक एवं अध्यक्ष अक्षर नाथ एक सप्ताह के लिए हिमालय में योग करने आए थे। उन्होंने कहा कि चंद्रताल झील, बिजली महादेव, बूढ़ी नागिन जैसे धार्मिक स्थलों में योग व साधना का सभी को अलग सा अनुभव मिला है। योग गुरु ने कहा कि हिमालय से योग का प्रशिक्षण लेकर देशी और विदेशी साधक देश व दुनिया में योग की अलख जगाएंगे। नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने योग गुरु का स्वागत किया। कपूर ने कहा कि मनाली के दर्जनों लोगों ने योग गुरु से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया। स्नो फ्लेस्क के एमडी दीपांकर ने कहा कि योग गुरु के साथ आए सभी देश विदेश के शिष्यों ने यहां की वादियों का खूब आनंद लिया
Recent Comments