न्यूज पोर्टल्स : सबकी ख़बर
शिमला लोकसभा के अंतर्गत सोलन के ठोड्डो मैदान में पधारने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम का संबोधन को सुनने के लिए शिमला लोकसभा सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारो की संख्या में उमड़े । पीएम ने अपने स्म्भोदन में जनसैलाब का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया, एक- एक वोट मुझे पहुंचेगा।
हिमाचल में 19 मई को अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोलन ठोडो मैदान में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में रक्षा सौदों को जैसे एटीएम की तरह इस्तेमालकिया था। कांग्रेस ने देश को आत्मनिर्भर बनने से रोके रखा। जमीन से आसमान तक ऐसा कोई सौदा ही नहीं हुआ , जिसमें भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप न लगे हों।
कांग्रेस के कार्यकाल में 70 प्रतिशत रक्षा सामग्री का आयात विदेशों से होता था। लेकिन, पिछले 5 सालों में अब 80 फीसदी रक्षा सामग्री उत्पादन देश मे ही हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेसी अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांगते हैं। अब देश की जनता सब जान गई है।इस मोके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ,प्रदेश के सभी भाजपा के प्रमुख नेता उपस्थिति रहे |
Recent Comments