Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 9, 2025

राजगढ़ में पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद अब ले सकेंगे,असकली और राब घी, पूड़े-खीर पुदीने की चटनी , सिडकु घी व दही परोसी जाएगी

News portals-सबकी खबर (राजगढ़)

राजगढ़ क्षेत्र के लोग पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद अब उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ में ले सकेंगे। यहां के शिरगुल चौक के समीप सोमवार को पहाड़ी  खाना व्यंजन ढाबे का शुभारंभ व्यापार मंडल के प्रधान अरविंद ठाकुर ने रिबन काटकर किया। ढाबे के संचालक धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि उनके ढाबे में साधारण भोजन के साथ-साथ पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

मंगलवार को असकली और राब घी, गुरुवार को पूड़े-खीर पुदीने की चटनी के साथ तथा शुक्रवार को सिडकु घी व दही परोसी जाएगी। इनके अतिरिक्त पहाड़ी खाने में लुश्के प्रतिदिन मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों, दुकानदारों व कर्मचारियों के लिए टिफिन व्यवस्था भी की गई है। वर्मा ने बताया कि पहाड़ी खाना व्यंजन ढाबे में फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी लोगों को दी जाएगी, जिसके लिए 9857472495 नंबर पर कॉल करके ऑर्डर दिया जा सकता है।

Read Previous

केंद्र सरकार की ओर से मिले प्रदेश सरकार को 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

Read Next

कोरोना  रिपोर्ट के पाजिटिव आने से पहले ही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने तोडा दम

Most Popular

error: Content is protected !!