News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नैनाटिक्कर के ढंगयारी निवासी रजत पुंडीर पुत्र बालकिशन पुंडीर का चयन सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में सीनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है। रजत पुंडीर हिमाचल प्रदेश के एकमात्र ऐसे युवक हैं जिनका सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में जनरल केटेगरी से चयन हुआ है।
रजत पुंडीर के पिता बालकिशन पुंडीर भूतपूर्व सैनिक है, जो कि वर्तमान में जलशक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर हैं, माता वंदना पुंडीर ग्रहणी है।बता दे कि किशन पुंडीर ने बताया कि रजत ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई नैनेटिक्कर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से उत्तीर्ण की है । सुंदरनगर के जेएन इंजीनियरिंग कॉलेज मे बीटेक इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई की। सोलन के नौंणी विश्वविद्यालय से डबल एमबीए की है।
एमबीए फाइनेंस और एमबीए मार्केटिंग करने के बाद रजत ने तीन बैंकों में नौकरियां भी की। रजत का चयन एलआईसी की हाउसिंग फाइनेंस में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ था इसके उपरांत असिस्टेंट मैनेजर कि दिल्ली में नौकरी की। इसके बाद हाल ही में रजत पुंडीर का चयन केंद्र सरकार के सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में सीनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ हैं।
रजत पुंडीर के इस चयन से परिवार में खुशी का माहौल है।पुरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। रजत ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता तथा अपने परिजनों को दिया है।
Recent Comments