News portals -सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती के लीक हुए लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को लेकर सीबीआई की जांच के मामले में सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए क्रमिक अनशन के तहत गुरुवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में गुरुवार देर शाम शांति कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उपायुक्त कार्यालय से नया बाजार चौगान से होते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक शांति जुलूस के माध्यम से हाथों में कैंडल लेकर पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लीक हुए पेपर के मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई ।
युवा कांग्रेस महान विधानसभा के अध्यक्ष साहिल खान हुआ युवा कांग्रेस खिलाई विधानसभा के अध्यक्ष अरुण ठाकुर के नेतृत्व में निकाली गई इस कैंडल मार्च के माध्यम से यह भी मांग की कि जब तक हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक अपने पद से त्यागपत्र नहीं देते तब तक पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लीक मामले में निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से लीक हुआ है ऐसे में डीजीपी हिमाचल प्रदेश का दायित्व है कि वह अपने पद से त्यागपत्र दे अन्यथा हिमाचल प्रदेश सरकार उन्हें तुरंत पुलिस महानिदेशक के पद से हटा दें।
गौर हो कि सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस द्वारा 10 दिन से क्रमिक अनशन शुरू किया गया है ।क्रमिक अनशन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र की उचित जांच की मांग युवा कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार कर रहे हैं। कैंडल मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च रैली के साथ.साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साथ रहे। जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस थाना प्रभारी नाहन मानवेंद्र ठाकुर व अन्य पुलिस की टीम के सदस्य भी मौजूद थे। युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि जब तक पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र के मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार उचित जांच के आदेश नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Recent Comments