News portals सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कोरोना संकट के बीच राज्य में बढ़ते आत्महत्या के मामले चिंताजनक:- मनीष ठाकुर
प्रदेश युथ कांग्रेस ने पांवटा साहिब में आज बढ़ती महंगाई व बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदर्शन किया व शहर में रैली का आयोजन किया। जिसके बाद एसडीएम पांवटा के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र का ज्ञापन सौपा हैं। हिमाचल प्रदेश युथ कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरी है तो हमारे देश में किस कारण से कीमतें कम नहीं हो रही है। देश में लूट की सरकार बैठी है जिस कारण बढ़ती महंगाई व चरमराई व्यवस्था ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 108 की सेवाएं बंद होने की कगार पर है। सरकार का कंपनी से जब 30 जून को करार खत्म होने वाला था तो उसे सिर्फ 15 जुलाई तक ही क्यों बढ़ाया गया। इस तरह से 108 कर्मचारियों की रोजी पर भी संकट आ गया है। जिन्हें कंपनी ने टर्मिनेटर लेटर थमा दिए हैं। ऐसे में आपातकालीन स्थिति में रैफर मरीज को केसे समय रहते पहुंचाया जा सकेगा।
प्रदेश युथ कांग्रेस ने एसडीएम पांवटा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है जिसमें मांग की गई है कि पेट्रोल डीजल में लगने वाले टैक्स व एक्साइज ड्यूटी को तुरंत खत्म करें ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान यूथ कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र परमार ने कहा कि आने वाले चुनावों में देश व प्रदेश की जनता इस लूट वाली सरकार को सबक सिखायेगी। केन्द्र की गलत नीतियों की वजह से आम आदमी बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बेरोज़गारी चरम पर है। कोरोना समय में राज्य सरकार ने किसानों को कोई राहत पैकेज नहीं जारी किया है। जिस कारण प्रदेश में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
इस दौरान एनएसयूआई इकाई पांवटा साहिब के अध्यक्ष मनोज चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष अतर कपूर, लोकसभा प्रदेश महासचिव अजय तोमर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शहरी पांवटा प्रदीप चौहान, बीडीसी सदस्य परविंद्र सिंह बिटू , इरशाद अली, आमिर खान, मोहम्मद मोहसिन, वाजिद अली सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।
Recent Comments