Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 10, 2025

पांवटा साहिब में देर रात पेश आए सड़क हादसा में युवक की मौत

News portals- सबकी खबर (सिरमौर)

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है| हादसे में शिलाई के युवक की मौत हो गई है| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू के दी है| जानकारी के मुताबिक युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था| इस दौरान भूपपुर के समीप गाड़ी के आगे अचानक एक गाय आ गई| गाय को बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी को बाहर की तरफ मोड़ दिया | जिसके चलते गाड़ी रोड़ के बाहर की तरफ खड़ी हाइडरा मशीन से टकरा गई| टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी घूमकर उलटी दिशा में आ गई| हादसे में गाड़ी के चालक को खासी चोट आई| चालक हादसे के बाद गाड़ी की खिड़की से बाहर सड़क पर गिर गया| इसी दौरान पीछे आ रही एक अन्य कार में सवार व्यक्ति ने घायल को अपनी गाड़ी में डाला और उपचार के लिए पांवटा साहिब अस्पताल पहुचाया| यहाँ  से युवक को उपचार के लिए देहरादून ले जाया जा रहा था, लेकिन युवक ने रस्ते में ही दम तोड़ दिया | मृतक की पहचान कमल निवासी भटनोल शिलाई के रूप में हुई है| पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है|

Read Previous

युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है कराटे खिलाड़ी हरजीत

Read Next

गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के नाहन से पांवटा साहिब आगमन की याद में कार्यक्रम

Most Popular

error: Content is protected !!