News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल के रामपुर में 15 से 23 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली होगी। सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे। सेना भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठक करवाई गई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने की। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के ठहरने की उचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ठहरने के लिए कमेटी हाल और बुशैहर सदन रामपुर में व्यवस्था की जाएगी।
लोक निर्माण विभाग को सेना भर्ती रैली मैदान को समतल करने, नगर परिषद रामपुर को अस्थायी शौचालय बनाने और पानी की व्यवस्था करने के अलावा बिजली व्यवस्था को सुचारु रखने, अग्निशमन, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को बसों में अभ्यर्थियों को लाने ले जाने के प्रबंध करने को भी कहा। उन्होंने सेना के उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त और उपमंडलाधिकारी रामपुर को नोडल अधिकारी बनाया है। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) प्रभा राजीव, तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर मौजूद रहे।निदेशक आर्मी भर्ती कार्यालय शिमला तनवीर सिंह मान ने बताया कि इस सेना भर्ती में युवा सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीकी और सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 16 फरवरी से 31 मार्च 2020 तक पंजीकरण किया जा सकता है।
Recent Comments