ब्रेन ट्री अकादमी पांवटा अकादमी की लाइब्रेरी सुविधा का किया शुभारंभ
News portals-सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के भाटिया पैलस के नजदीक ब्रेन ट्री अकादमी द्वारा लाइब्रेरी सुविधा का शुभारंभ मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने किया । ब्रेन ट्री अकादमी द्वारा शरू की गई लाइब्रेरी सुविधा मे मुखाथिति खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर व विशिष्ट आथिति भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा व बीजेपी कार्यकर्ता मनीष तोमर ,प्रॉपर्टी डीलर नेतर चौहान व देवराज चौहान रहे । मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। रावमापा अम्बोया वंदेमातरम के बाद स्वागत गीत गाया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन तुषार चौहान व सपना भारद्वाज ने किया।
कार्यक्रम में अकादमी के एमडी मुकेश ठाकुर ने कहा कि 2015 में नाहन से शाखा शुरू हुई। अब पांवटा में भी शाखा शुरू की गई है। अब तक उक्त शाखा से ढाई से 300 युवाओ ने रोजगार प्राप्त किया है । शिक्षा व रोजगार के लिए युवाओं को लाइब्रेरी की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उक्त अकादमी के विद्यार्थियों ने रंगा रंग संस्कृति क कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
ब्रेन ट्री अकादमी द्वारा लाइब्रेरी सुविधा का शुरू करने पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों में भरपूर अकादमी की प्रशंसा की साथ ही आश्वासन दिया कि लाइब्रेरी के लिए उनकी ओर से हर संभव योगदान रहेगा । इस मौके पर लाइब्रेरी के लिए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने 51 हजार रुपए की राशि का सहयोग किया। साथ ही एक अन्य सहयोगी ने 21000 की राशि दी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलदेव तोमर में कहा कि युवा नशे से दूर रह कर शिक्षा व प्रतिस्पर्धा में आगे रहे ओर देश के उज्जवल भविष्य को आगे बढ़ाए । तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को बेहतरीन बनाने के लिए हर सम्भव कार्य कर रहे है । वही बच्चों को शिक्षा के लिए अलग अलग योजनाओं का लाभ मिल रहा । वही पांवटा साहिब में पढ़ने वाले बच्चों को इस लाइब्रेरी का लाभ मिलेगा । तोमर ने सभी बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए कहा क्यों कि क्षेत्र में नशा बहुत फेल चुका है । नशे को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके ।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश खाद्य एवमं आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, लाइक राम तोमर, राजेंद्र नेगी, प्रदेश भाजपा सदस्य मनीष तोमर, कुलदीप राणा, नेत्र सिंह चौहान, दीप चौहान, मुकेश चौहान, अरुण चौहान, सतीश कपूर, देवराज चौहान, संदीप पुण्डीर, राजेन्द्र तोमर, धनवीर तोमर, खजान शर्मा व रामलाल आदि मौजूद रहे।
Recent Comments