News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेशभर में अब स्वावलंबन योजना में रोजगार प्राप्त करने वाले जल्द ही प्रदेश के युवाओं को ऑनलाइन सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उद्योग विभाग ने शनिवार को अपना ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया है। एक महीने के अंदर ही सब्सिडी मिल जाएगी। शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्योग विभाग के सभी जिलों के महाप्रबंधकों और उपायुक्तों के साथ ऑनलाइन बैठक की।
इससे स्वावलंबन योजना के तहत आ रही समस्याओं और ज्यादा युवाओं को इस योजना का लाभ देने के बारे में चर्चा की गई। वहीं लाभार्थियों से भी बात की गई। अब स्वावलंबन योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपना काम शुरू करने के लिए लोन लेता है तो उसे ऑनलाइन ही सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी। ऑनलाइल आवेदन के पांच से सात दिनों में विभाग उस पर कार्यवाही करेगा।
Recent Comments