News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
भारतीय जनता युवा मोर्चा का “One Booth Twenty Youth” का जनसम्पर्क अभियान आगरों,भरली,नघेता,मुग़लावाला करतारपुर और राजबन-१ में युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जनसम्पर्क अभियान सबसे पहले आगरों (90),भरली (84),नघेता (89),मुग़लावाला करतारपुर (63) ओर राजबन (64) पर समाप्त हुआ।
चरणजीत ने बताया की युवा मोर्चा जून माह में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए तैयारियों में जुट गया हैं।इस रैली में 1 लाख युवाओं का लक्ष्य रखा गया हैं।यह रैली धर्मशाला में होनी प्रस्तावित हैं।उन्होंने कहाँ कि प्रत्येक बूथ पर Whatsaap ग्रूप बनाए जाएँगे,साथ ही प्रत्येक बूथ पर युवा बूथ प्रमुख व सहप्रमुख बनायें जाएँगे।जो रैली की तैयारियों के साथ-२ बूथ के अन्य कार्यों को प्रमुखता से देखेंगे।
आगरों बूथ पर राहुल पुण्डीर को बूथ प्रमुख व अर्जुन पुंडीर को सहप्रमुख बनाया गया हैं।कमलेश को भरली बूथ का प्रमुख व मनोज को सहप्रमुख बनाया गया हैं।नघेता बूथ पर अनुज शर्मा को बूथ प्रमुख व रोहित पुंडीर को सहप्रमुख बनाया गया हैं।मुग़लावाला करतारपुर बूथ पर राजेश कुमार को बूथ प्रमुख व सोहन लाल को सहप्रमुख बनाया गया हैं।राजबन-१ बूथ पर अमनदीप को बूथ प्रमुख व सानिध्य को सहप्रमुख बनाया गया हैं।
जनसम्पर्क अभियान में मंडल युवा मोर्चा महामंत्री संदीप तोमर,सुरेश कुमार पूर्व प्रधान नघेता,रघुवीर पुण्डीर ऊप प्रधान,अनिरुध भारद्वाज,हिमांशु चौधरी,अमित शर्मा,विजय शर्मा,विजय पुण्डीर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें।
Recent Comments