News portals-सबकी खबर (चंबा)
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में युवक मंडल करूईंगला की ओर से मंगलवार को रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए युवक मंडल करूईंगला के अध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि वाहन चलाते समय सडक़ नियमों का पालन करें। कियोंकि सडक़ नियमों का पालन करने से ही सडक़ दुर्घटना को रोका जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया की गाड़ी चलाते समय शराब का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाने से सडक़ दुर्घटना की संभावना ज्यादा रहती है। और अगर आप दोपहिया वाहन चला रहे हैं तो हमेशा हेलमेट पहनकर चले। इसमें सिग्नल का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करें, शराब के नशे में गाड़ी न चलाएं, ड्राइव करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, वाहन चलाते समय दूरी बनाए रखें और ओवरटेक न करें। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों व युवाओं को सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर युवक मंडल करूईंगला के उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर व कोषाध्यक्ष रविंद्र ठाकुर सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
Recent Comments