News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल द्वारा गुरुवार को उपमंडल संगड़ाह के गांव लाना पालर में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस दौरान उन्होंने 2 साल से लंबित 32 लाख की लागत से बनने वाले जमा दो विद्यालय लाना पालर के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिशासी अभियंता संगड़ाह को जल्द इस भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश भी फोन पर दिए। जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2011 से लंबित करीब 7 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अनुसार इस भवन का 90 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा रिवाइज्ड बजट के मुताबिक 2 करोड़ की शेष राशि स्वास्थय विभाग द्वारा जारी न किए जाने के चलते निर्माण कार्य पूरा नही हो सका है। इसके अलावा सीमा कन्याल द्वारा गुरुवार को क्षेत्र की भावण-कड़ियाणा पंचायत का भी दौरा किया गया। इस दौरान उनके साथ शर्मा नंद, राजेश शर्मा, बलवीर ठाकुर, अनिल भारद्वाज, विनय शर्मा व जगत कन्याल आदि क्षेत्र के भाजपाई व पंचायत प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
Recent Comments